JEE Mains: हटाए गए टॉपिक एडवांस में पूछेंगे, सिलेबस में कोई बदलाव नहीं।

चित्र
JEE Main: हटाए गए टॉपिक एडवांस में पूछेंगे सिलेबस में कोई बदलाव नहीं।  आईआईटी मद्रास को सोंपी जिम्मेदारी, इस साल जल्दी होगा jee एडवांस। Jee advance   आईआईटी काउंसिल ने जेईई एडवांस के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया है। जो टॉपिक जेईई मैन में हटाए गए थे,वे भी जेईई  एडवांस्ड के सिलेबस में शामिल किए गए हैं।  ऐसे में उन टॉपिक से भी एडवांस में सवाल पूछे जा सकते हैं। आईआईटी काउंसिल ने साल 2024 के एडवांस की जिम्मेदारी भी आईआईटी मद्रास को सोंपी है।  साल 2013 से जेईई एडवांस्ड शुरू होने के बाद दूसरी बार यह जिम्मेदारी मद्रास को सौंपी गई है।  इससे पहले मद्रास ने 2017 में jee एडवांस्ड का आयोजन किया था।उधर एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2013 में ही एडवांस का सिलेबस बदल दिया गया था।  इसकी जानकारी कॉउंसिल ने करीब 1 साल पहले ही छात्रों को दे दी थी।  जबकि nta ने jee main के पहले सेशन से कुछ माह पहले ही  सिलेबस रिवाइस करते हुए उसे जारी किया।  ऐसे में जो छात्र सिर्फ NIT प्लस सिस्टम की तैयारीयाँ कर रहे थे और उन्होंने अगर हटाए गए टॉपिक पढ़ लिए होंगे,तो सीधे तौर पर उनके समय का नुकसान हुआ है।  कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं

Yuvraj Singh's Cricket Career

 


Yuvraj Singh is a former Indian cricketer who was known for his all-round abilities. He played a key role in India's victory in the 2007 ICC World Twenty20 and the 2011 ICC Cricket World Cup. Yuvraj was a left-handed batsman and a left-arm spinner. His cricket career spanned from 2000 to 2019, and he is considered one of India's cricketing legends.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

World Pharmacist Day 2023: Date,History and more

Junear Esosiats Vacancy :एसबीआई में 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी।

JEE Mains: हटाए गए टॉपिक एडवांस में पूछेंगे, सिलेबस में कोई बदलाव नहीं।