JEE Mains: हटाए गए टॉपिक एडवांस में पूछेंगे, सिलेबस में कोई बदलाव नहीं।

चित्र
JEE Main: हटाए गए टॉपिक एडवांस में पूछेंगे सिलेबस में कोई बदलाव नहीं।  आईआईटी मद्रास को सोंपी जिम्मेदारी, इस साल जल्दी होगा jee एडवांस। Jee advance   आईआईटी काउंसिल ने जेईई एडवांस के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया है। जो टॉपिक जेईई मैन में हटाए गए थे,वे भी जेईई  एडवांस्ड के सिलेबस में शामिल किए गए हैं।  ऐसे में उन टॉपिक से भी एडवांस में सवाल पूछे जा सकते हैं। आईआईटी काउंसिल ने साल 2024 के एडवांस की जिम्मेदारी भी आईआईटी मद्रास को सोंपी है।  साल 2013 से जेईई एडवांस्ड शुरू होने के बाद दूसरी बार यह जिम्मेदारी मद्रास को सौंपी गई है।  इससे पहले मद्रास ने 2017 में jee एडवांस्ड का आयोजन किया था।उधर एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2013 में ही एडवांस का सिलेबस बदल दिया गया था।  इसकी जानकारी कॉउंसिल ने करीब 1 साल पहले ही छात्रों को दे दी थी।  जबकि nta ने jee main के पहले सेशन से कुछ माह पहले ही  सिलेबस रिवाइस करते हुए उसे जारी किया।  ऐसे में जो छात्र सिर्फ NIT प्लस सिस्टम की तैयारीयाँ कर रहे थे और उन्होंने अगर हटाए गए टॉपिक पढ़ लिए होंगे,तो सीधे तौर पर उनके समय का नुकसान हुआ है।  कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं

Aircraft Security Officer Recruitment: 44 पदों पर विमान सुरक्षा अधिकारी भर्ती,अंग्रेजी माध्यम में आएगा पेपर

 Aircraft Security Officer Recruitment: 44 पदों पर विमान सुरक्षा अधिकारी भर्ती,अंग्रेजी माध्यम में आएगा पेपर.

एयरक्राफ्ट सिक्योरिटी ऑफिसर रिक्वेर्मेंट 

 17 दिसंबर को प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के 14 शहरों में ली जाएगी

 संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नागर विमानन मंत्रालय में विमान सुरक्षा अधिकारी कै 44 पदों पर भर्ती परीक्षा होगी |

परीक्षा 17 दिसंबर को राजस्थान सहित देश भर के 14 शहरों में होगी। यह परीक्षा केवल अंग्रेजी माध्यम में होगी। 2 घंटे की परीक्षा पेपर और पेन मोड पर आयोजित होगी।

 इसकी तैयारीयाँ शुरू कर दी गई है। यूपीएससी द्वारा इन पदों के लिए 13 जुलाई 2023 को आवेदन पत्र भराए गए थे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों  के लिए अब सँवीक्षा परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 यह परीक्षा एक ही सत्र में दोपहर 2 से शाम 4:00 बजे तक ऑफलाइन यानी लिखित रूप में होगी।

 यूपीएससी ने स्पष्ट किया है कि केवल परीक्षा के आधार पर लघु सूचीबद्ध किए गए तथा पद के लिए पात्रता के सभी शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

 जयपुर के अलावा यह परीक्षा अहमदाबाद,भोपाल,चेन्नई,दिल्ली, दिसपुर,जम्मू,कोच्चि,कोलकाता,लखनऊ,मुंबई,नागपुर,रांची और विशाखापट्टनम में आयोजित की जाएगी।

 पेपर 300 अंकों का होगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय उत्तर वाले वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न रहेंगे। गलत उत्तरों के लिए ऋणात्मक अंकों का प्रावधान होगा।

 प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल अंकों में से एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।

 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का वेटेज 75:25 रहेगा।

 यूपीएससी ने कहा है की भर्ती परीक्षा संबंधित परीक्षा स्थल की सूचना उम्मीदवारों को यथा समय दे दी जाएगी।

 भर्ती परीक्षा के आधार पर लघु सूचीबद्ध किए गए तथा साक्षात्कार में सफल होने उम्मीदवारों  के लिए भर्ती प्रशिक्षण और साक्षात्कार का वेटेज 75:25 रहेगा।

 विभिन्न श्रेणियां के संबंध में उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार के लिए उपयुक्तता का स्तर भी तय किया है जो इस प्रकार से होगा-

• सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 50 और अधिक।

• अन्य पिछड़ा वर्ग 45 और अधिक।

•PWBD 40 और अधिक।

• अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति 40 और अधिक।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

World Pharmacist Day 2023: Date,History and more

Junear Esosiats Vacancy :एसबीआई में 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी।

JEE Mains: हटाए गए टॉपिक एडवांस में पूछेंगे, सिलेबस में कोई बदलाव नहीं।