संदेश

Education लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

JEE Mains: हटाए गए टॉपिक एडवांस में पूछेंगे, सिलेबस में कोई बदलाव नहीं।

चित्र
JEE Main: हटाए गए टॉपिक एडवांस में पूछेंगे सिलेबस में कोई बदलाव नहीं।  आईआईटी मद्रास को सोंपी जिम्मेदारी, इस साल जल्दी होगा jee एडवांस। Jee advance   आईआईटी काउंसिल ने जेईई एडवांस के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया है। जो टॉपिक जेईई मैन में हटाए गए थे,वे भी जेईई  एडवांस्ड के सिलेबस में शामिल किए गए हैं।  ऐसे में उन टॉपिक से भी एडवांस में सवाल पूछे जा सकते हैं। आईआईटी काउंसिल ने साल 2024 के एडवांस की जिम्मेदारी भी आईआईटी मद्रास को सोंपी है।  साल 2013 से जेईई एडवांस्ड शुरू होने के बाद दूसरी बार यह जिम्मेदारी मद्रास को सौंपी गई है।  इससे पहले मद्रास ने 2017 में jee एडवांस्ड का आयोजन किया था।उधर एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2013 में ही एडवांस का सिलेबस बदल दिया गया था।  इसकी जानकारी कॉउंसिल ने करीब 1 साल पहले ही छात्रों को दे दी थी।  जबकि nta ने jee main के पहले सेशन से कुछ माह पहले ही  सिलेबस रिवाइस करते हुए उसे जारी किया।  ऐसे में जो छात्र सिर्फ NIT प्लस सिस्टम की तैयारीयाँ कर रहे थे और उन्होंने अगर हटाए गए टॉपिक पढ़ लिए होंगे,तो सीधे तौर पर उनके समय का नुकसान हुआ है।  कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं

JEE Mains: हटाए गए टॉपिक एडवांस में पूछेंगे, सिलेबस में कोई बदलाव नहीं।

चित्र
JEE Main: हटाए गए टॉपिक एडवांस में पूछेंगे सिलेबस में कोई बदलाव नहीं।  आईआईटी मद्रास को सोंपी जिम्मेदारी, इस साल जल्दी होगा jee एडवांस। Jee advance   आईआईटी काउंसिल ने जेईई एडवांस के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया है। जो टॉपिक जेईई मैन में हटाए गए थे,वे भी जेईई  एडवांस्ड के सिलेबस में शामिल किए गए हैं।  ऐसे में उन टॉपिक से भी एडवांस में सवाल पूछे जा सकते हैं। आईआईटी काउंसिल ने साल 2024 के एडवांस की जिम्मेदारी भी आईआईटी मद्रास को सोंपी है।  साल 2013 से जेईई एडवांस्ड शुरू होने के बाद दूसरी बार यह जिम्मेदारी मद्रास को सौंपी गई है।  इससे पहले मद्रास ने 2017 में jee एडवांस्ड का आयोजन किया था।उधर एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2013 में ही एडवांस का सिलेबस बदल दिया गया था।  इसकी जानकारी कॉउंसिल ने करीब 1 साल पहले ही छात्रों को दे दी थी।  जबकि nta ने jee main के पहले सेशन से कुछ माह पहले ही  सिलेबस रिवाइस करते हुए उसे जारी किया।  ऐसे में जो छात्र सिर्फ NIT प्लस सिस्टम की तैयारीयाँ कर रहे थे और उन्होंने अगर हटाए गए टॉपिक पढ़ लिए होंगे,तो सीधे तौर पर उनके समय का नुकसान हुआ है।  कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं

Junear Esosiats Vacancy :एसबीआई में 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी।

चित्र
  एसबीआई में 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। जूनियर एसोसिट्स वेकन्सी फोर sbi स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) क्लरिकल केडर में जूनियर एसोसिएट के 8000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। अधिसूचना के साथ ही एसबीआई की ओर से आवेदन तिथियां भी घोषित कर दि है ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। भोपाल सर्कल में ही आने वाले छत्तीसगढ़ के लिए 212 वैकेंसी है।

Aircraft Security Officer Recruitment: 44 पदों पर विमान सुरक्षा अधिकारी भर्ती,अंग्रेजी माध्यम में आएगा पेपर

चित्र
  Aircraft Security Officer Recruitment: 44 पदों पर विमान सुरक्षा अधिकारी भर्ती,अंग्रेजी माध्यम में आएगा पेपर. एयरक्राफ्ट सिक्योरिटी ऑफिसर रिक्वेर्मेंट   17 दिसंबर को प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के 14 शहरों में ली जाएगी  संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नागर विमानन मंत्रालय में विमान सुरक्षा अधिकारी कै 44 पदों पर भर्ती परीक्षा होगी | परीक्षा 17 दिसंबर को राजस्थान सहित देश भर के 14 शहरों में होगी। यह परीक्षा केवल अंग्रेजी माध्यम में होगी। 2 घंटे की परीक्षा पेपर और पेन मोड पर आयोजित होगी।  इसकी तैयारीयाँ शुरू कर दी गई है। यूपीएससी द्वारा इन पदों के लिए 13 जुलाई 2023 को आवेदन पत्र भराए गए थे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों  के लिए अब सँवीक्षा परीक्षा आयोजित की जाएगी।  यह परीक्षा एक ही सत्र में दोपहर 2 से शाम 4:00 बजे तक ऑफलाइन यानी लिखित रूप में होगी।  यूपीएससी ने स्पष्ट किया है कि केवल परीक्षा के आधार पर लघु सूचीबद्ध किए गए तथा पद के लिए पात्रता के सभी शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।  जयपुर के अलावा यह परीक्षा अहमदाबाद,भोपाल,चेन्नई,दिल्ली, दिसपुर,जम्म

NEET-UG-2024

चित्र
 Hello and welcome to all of you.Today we will discuss some important points.One thing we were waiting for for a very long time.The neet-2042 date has arrived.And that date has been declared as 5th May! You all will not agree whether the exam will be conducted by NTA or NMC? So like every year NTA  has issued notice.  This means NTA  will conduct the exam. Let us see the names of the exams that will be conducted by NTA  this time. Name of Examination and date of Examination  1).JEE(main)-2024 session-1  [Between 24th January and 1st February 2024] (2).JEE(main)-2024 session-2 [Between 1st April and 15th April,2024] (3).NEET-UG 2024 [5th May 2024] (4).CUET-UG 2024 [Between 15th May and 31th May 2024] (5).CUET-PG 2024 [Between 11th March and 28th March 2024 ] (6).UGC-NET session-1 [Between 10th June and 21th June 2024] At this time, I would like to clear whatever myths you have in your mind about who will conduct the exam? What will be the pattern, from which will be more questions from